SEO क्या होता है। SEO की हिंदी में जानकारी | What Is SEO


हेलो दोस्तों हम बात करेंगे की SEO क्या होता है(What Is SEO In Hindi) और ये हमारी वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है। और यदि हम हमारी वेबसाइट का SEO नहीं करते तो इसका क्या Effect हमारी वेबसाइट पर पड़ता है। तो सबसे पहले बात करते है की SEO क्या होता है।



दोस्तों यदि आप बनाने की सोच रहे है कोई Website या फिर कोई Blog या आप Start करने जा रहे है कोई YouTube Channel तो SEO कैसे आपको Help कर सकता है आपकी इस बारे में हम बात करेंगे।

SEO क्या है | What Is SEO In Hindi


दोस्तों SEO का Full Form होता है SEARCH ENGINE OPTIMIZAM । अब यदि आपने बनायीं है कोई Website या YouTube चैनल तो उसके बनाने का कोई फायदा नहीं है जब तक उसपर कोई Visitor नहीं आता आपकी वेबसाइट को Visit करने। अब यहाँ दोस्तों 3 तरीके है जिसकी Help से आप अपने वेबसाइट या फिर YouTube Channel पर Visitor ला सकते हो।

1: Sharing

शेयरिंग ये पहला तरीका है इसमें वेबसाइट के लिंक को जगह जगह पर शेयर कर देते हो। Like - FaceBook, What’s App, Twitter, Instagram ETC. जिससे आपको कुछ ट्रैफिक आने लगता है। लेकिन ये ट्रैफिक ज्यादा नहीं होता। इस तरीके में हम वेबसाइट पर 100 - 500 तक का ही ट्रैफिक ला सकते है। और ये एक तरीके से Spam भी हो जाता है।

2: Ads

दोस्तों दूसरा तरीका है जिसमे हम अपने पोस्ट और वेबसाइट का किसी Particular कीवर्ड पर गूगल में या फिर यूट्यूब के बड़े चैनल पर एड्स चलवाते है। जिससे वेबसाइट पर Traffic आने लगता है। लेकिन ये जैसे छोटे Start-Ups के लिए Comfortable नहीं होता है। क्योकि हमारी Condition इतना Invest करने की नहीं होती और ये हमारे लिए Costly हो जाता है।.

3: Search Engine  Optimize (SEO)

और दोस्तों सबसे Important Topic आता है अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का तरीका और वो हे SEO। जी हां ये हमारी वेबसाइट पर या यूट्यूब चैनल पर Free Of Cost Traffic लाता है और वो भी Organic और वो भी गूगल से। बस यही काम होता है SEO का।

यदि हम अपनी वेबसाइट का SEO कर लेते है तो फिर हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने से कोई नहीं रोक सकता। SEO के अंदर हम कुछ ऐसी Setting करते है जिससे गूगल के बोट्स हमारी वेबसाइट को Analyze करके हमारी वेबसाइट को रैंक करता है। जिससे उसपर ट्रैफिक आने लगता है।

दोस्तों यहाँ हम आपको बता दे की SEO के 2 Part होते है फर्स्ट है On Page SEO और दूसरा Off Page SEO ये दोनों SEO के अंदर आते है। इन दोनों को करने के बाद ही हमारा SEO Complete होता है।

SEO के फायदे क्या-क्या है। Benefits Of SEO


1: SEOसे हमारी वेबसाइट पर फ्री में ट्रैफिक आता है

2: SEO वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक आता है.

3: दोस्तों यदि हम SEO के हेल्प से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लेते है तो Spamming का खतरा नहीं रहता।

4: SEO से जब हमारी वेबसाइट पर Organic Traffic आता है तो हमारे डोमेन का DA और PA भी Increase होता है।

दोस्तों SEO एक Free तरीका होता है अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लेन का लेकिन है यदि आपको SEO करना आता हो तो। यदि आप को SEO करना ही नहीं आता तो फिर आपको और प्लेटफार्म की Help लें पड़ेगी। इसलिए में आपको राय दूंगा की आप Complete SEO Learn करने। ताकि आपको भी Free Of Cost Organic Traffic मिल सके

और दोस्तों आशा करता हु की आप अब जान गए होंगे की SEO क्या होता है। हमारी वेबसाइट के लिए SEO की क्या Importance है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ