35+ प्रेरक व्यावसायिक विचार | Motivational Business Quotes Hindi


Best Motivational Business Thoughts And Quotes In Hindi


1: आप अपने सबसे दुखी ग्राहक से ही अपने Business को सफल बनाने का रास्ता पूछ सकते हो।


2: उस ही Product पर अपना ध्यान लगाए जिससे ग्राहक की समस्या का समाधान होता है।


3: अपने ग्राहक की शिकायतों को कभी नजर अंदाज नहीं करे बल्कि उन पर तुरंत Action ले।


4: कभी भी किसी व्यापार को पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि नाम कमाने के लिए शुरू करे क्योकि यदि आप ऐसा करते है तो आप बिज़नेस कभी नहीं कर पाओगे।


5: व्यापार में समस्याएं आपके व्यापार का हिस्सा होती है इसलिए इनसे बचने की कोशिश नहीं करे बल्कि समस्या को जड़ से खत्म करने का रास्ता खोजे।


******Motivational Quotes In Hindi For Success*******



6: यदि अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते है तो कभी Boss नहीं बने बल्कि एक Leader बनने की कोशिश करे।


7: एक व्यापार में Boss से अधिक महत्व Leader का होता है। इसलिए सदैव लीडर की भूमिका बनाये।.




8: एक व्यापार सदैव एक दूसरे के भरोसे पर चलता है इसलिए यदि आप किसी के साथ व्यापार करना चाहते है तो पहले ये जान ले की वो भरोसे के लायक है या नहीं।


9: एक व्यापारी का दूसरा नाम होता है Risk Taker इसलिए व्यापार में कभी Risk लेने से नहीं डरे।



10: यदि आपके पास अपने व्यापार के प्रति लोगो का विश्वास है तो आप कभी अपने व्यापार में असफल हो सकते।


11: व्यापार आप किसी का भी करे लेकिन जो भी करने वो प्यार के साथ करे।


12: शुरुआत में कुछ भी बड़ा करने की नहीं सोचे हमेशा छोटे से शुरू करे और उसको धीरे धीरे बड़ा करे।


13: व्यवसाय में हमेशा अवसरों की पहचान करना आपको आना चाहिए क्योकि एक अवसर धरती से आकाश में ले जा सकता है।


14: व्यापार में आपको अनुभव लेने के लिए बार बार असफल होने की जरूरत नहीं होती है हम असफल लोगो के अनुभव का भी उपयोग कर सकते है।






15: एक अमीर आदमी बिज़नेस मेन हो ये जरुरी नहीं लेकिन हर Business Man अमीर जरूर होता है।


*****Business Motivation Thoughts In Hindi*****


16: यदि आप अपनी सभी समस्याओ का कारण दुसरो को मानते है तो आप के सफल होने के Chance बहुत कम है।


17: अपने व्यापार में कुछ भी असम्भव नहीं होता बस जरूरत होती है एक बार सोचने की।


18: जो असम्भव सोच सकते है वो असम्भव को सम्भव भी कर सकते है।




19: आप जहाँ है वो आपके लिए नहीं है आपको और आगे जाने के की जरूरत है।


20: सफलता के लिए आप वो सब कर सकते हो जो आपके लिए सम्भव हो।



21: अपना लक्ष्य कही नौकरी करने का नहीं बल्कि दुसरो को नौकरी पर रखना होना चाहिए।


22: अपने पैसो को कब, कैसे और कहाँ Invest करना है ये जानना एक व्यापारी के लिए बहुत जरुरी है।


23: आपके सिद्धांत से ज्यादा आपका कौशल आपको सफल बनाता है।



24: यदि जीवन में सफल होना है तो हमारी नजरे सदैव हमारे लक्ष्य पर होनी चाहिए।


25: यदि अभी जोखिम नहीं लिया तो पूरी जिंदगी जोखिमों से बितानी पड़गी।


*****Business Thoughts In Hindi*****


26: यदि आप निवेश करना चाहते है तो पहले शिक्षा और स्वास्थ्य पर निवेश कर उसके बाद अपने व्यवसाय पर।


27: यदि आप आज गरीब है तो इसका मतलब ये है की या तो आपने सपने नहीं देखे या फिर आपके सपने इतने छोटे थे की आप उनको लेकर सचेत नहीं थे।


28: कभी कभी अवसर नहीं मिलते तो अवसर पैदा करने पड़ते है।




29: हमें परिवर्तनों को अपने जीवन का हिस्सा मानना चाहिए और उनके हिसाब से बदलना चाहिए।


30: कुछ लोग बस इसलिए ही सफल नहीं हो पाते क्योकि वो कुछ गलती नहीं करना चाहते।


*****Business Quotes In Hindi*****


31: सफलता के लिए असफलता का स्वाद लेना बहुत जरुरी होता है।


32: यदि आप बिना मेहनत के सफल हो जाते है तो वो सफलता सफलता नहीं बल्कि एक भाग्य होगा।


33: मेहनत सफलता में उस नमक की तरह होता है जिसके भी आप ही तो सब्जी को खा सकते है और ही उसको फेक सकते है।


34: पूरी जानकारी के साथ ही किसी व्यवसाय को शुरू करे क्योकि अधूरा ज्ञान हमेशा घातक होता है।


35: आपके आज के फैसले ही आपको भविष्य में सफल और असफल बनाते है।


36: जो खुद को दुनिया में साबित करना चाहते है उनको पहले खुद को अपने आपको साबित करना होता है।


37: ये कभी नहीं भूले की Risk नहीं लेना भी सबसे बड़ा Risk होता है।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box