दोस्तों यदि आपको जीवन में सफल आदमी बनना है तो इसके लिए आपको गुड थॉट्स इन हिंदी (Good Thoughts In Hindi) की बहुत जरूरत है।इसलिए आज हम आपके लिए 100 Good Thoughts In Hindi में लेकर आये है जो आपके जीवन के हर एक सपने को सच में बदलने की ताकत रखते है।
अच्छे विचार हिंदी में | Good Thoughts In Hindi
जो आपको एक सक्सेसफुल आदमी बनने में सहायता करेंगे इसलिए हम आपसे गुजारिश करते है की इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
(1)
दुनिया से तो सभी को शिकायत है
लेकिन खुद की कमियों से किसी को शिकायत नहीं है।
ये भी पढ़ें – Best Personality Quotes In Hindi
(2)
खुद को ऐसा बनाओ की लोग बोले की
मुझे
भी इसके जैसा बनना है।
(3)
कुछ लोग आपके लिए बहुत जरुरी हो सकते है
लेकिन आप किसके लिए जरुरी हो ये मायने रखता है।
(4)
जीवन तो सभी का दुखो और परेशानियों से भरा है
लेकिन योद्धा तो वो ही बन पाता है जो इससे लड़ना जानता हो।
(5)
आपके कर्मो का फल आपको इस ही जीवन में मिलने वाला है
इसलिए जो भी करे सोच समझ कर करे।
(6)
आपको सफल बस वही उम्मीदे बनाती है
जो आप खुद से रखते हो।
(7)
जब आप ये सोचना बंद कर देते है की लोग क्या कहेंगे
तब आप सफल होने ने मार्ग पर आ जाते हो।
(8)
यदि अपनी बातों का वजन बढ़ाना है तो
कम बोलने की आदत अपने अंदर विकसित करे।
(9)
यदि आप समय के अनुसार चलते है तो यकीन मानिये
समय भी आपको कभी धोखा नहीं देगा।
(10)
यदि कुछ करना है तो अपने लक्ष्य के पीछे पागल हो जाओ
क्योकि अभी तक उन्ही लोगो ने इतिहास रचा है
जो अपने लक्ष्य के पीछे पागल था।
ये भी पढ़ें – 99+ Best Motivational Quotes In Hindi
*********Good Thoughts In Hindi*******
(11)
यदि सफल होना है तो पहले आपको उठना पड़ेगा
उसके
बाद आपको उस ही काम के लिए दुसरो को उठाना पड़ेगा।
(12)
यदि सफल होना है तो पहले आपको उठना पड़ेगा
उसके बाद आपको उस ही काम के लिए दुसरो को उठाना पड़ेगा।
(13)
यदि आपको अपने ऊपर विश्वास है तो यकीन मानिये
फिर आपको किसी और के साथ की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें – Swami Vivekananda Motivational Quotes
(14)
यदि आपको अपने ऊपर विश्वास है तो यकीन मानिये
फिर आपको किसी
और के साथ की जरूरत नहीं है।
(15)
यदि जीतना है तो उसके लिए सबसे
पहले दौड़ में हिस्सा लेना होगा।
(16)
जिस दिन आप एक सफल व्यक्ति होंगे उस दिन
आपको अपना परिचय देने की जरूरत नहीं होगी।
(17)
यदि आप अपनी औकात से बड़े सपने देख सकते हो तो
यकीं मानिये आप उनको पूरा भी कर सकते है।
(18)
आगे जाने के लिए बहुत से रास्तो की जरूरत होती है
लेकिन ये याद रखना जरुरी है की शुरुआत करने के लिए
एक रास्ता ही काफी होता है।
(19)
किसी भी काम की शुरआत कभी भी स्वार्थ के साथ नहीं करनी चाहिए
बल्कि एक सफल इंसान बनने की इच्छा से करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें – Best Inspirational Quotes In Hindi
(20)
जीवन में आप तब ही खुश रह सकते है
जब आप छोटी छोटी चीजों में अपनी ख़ुशी देखोगे।
**********Best Good Thoughts In Hindi**********
(21)
यदि आप हिम्मत हारना छोड़ दोगे तो
आपके लिए रास्ते कभी बंद नहीं होंगे।
(22)
यदि आप कभी हार नहीं मान सकते हो यकीं मानिये
लोगो का आपको हराना बहुत मुश्किल हो जायेगा।
(23)
जो लोग मुश्किल रास्तो पर चलते है
उनके लिए आगे जाकर जीवन बहुत सफल
हो जाता है।
(24)
एक दिन आपको अपनी मंजिल तो जरूर मिल ही जाएगी
लेकिन आपको उसके रास्ते जिंदगी भर याद आएंगे।
(25)
यदि आप अकेले चलना जानते हो तो
आपको किसी की जरूरत नहीं है
सफल होने के लिए।
(26)
कभी अपनी चिंता को चिता का कारण मत बनाओ
क्योकि ये आपको जिन्दा भी जला सकती है।
ये भी
पढ़ें – Mother Teresa Quotes In Hindi
(27)
कभी अपनी चिंता को चिता का कारण मत बनाओ
क्योकि ये आपको जिन्दा भी जला सकती है।
(28)
यदि आप कुछ प्रेरणा लेना चाहते है तो आईने से ले
क्योकि
ये भी जब ही मुस्कुराता है जब आप मुस्कुराते है।
(29)
यदि आप भविष्य देख सकते है तो बदल भी सकते है
और आपका भविष्य व ही है जो आप अभी सोच रहे
है।
(30)
कुछ लोग वो है जिन पर दुनिया हंसती है
और कुछ लोग वो है जिन पर दुनिया जलती है
बस आपको को ये जानना है की आप किन लोगो में आते है।
*************Motivational Thoughts In Hindi***********
(31)
यदि आपके हौसलों में कमी नहीं है तो
ये सफलता भी आपके लिए एक आम बात है।
(32)
काम कोई भी हो सब शुरू कर दो और कोशिश करो
उसमे अपना 100% देने की फिर सफलता बस आपकी ही होगी।
(33)
यदि आज आप सपनो के पीछे भागते हो तो याद
रखिये बाद में सब बस आपके ही पीछे भागेंगे।
(34)
कुछ लोग आपको बस एक असफल व्यक्ति की तरह ही देखना चाहते है
आपको बस उनके लिए ही सफल होना है।
(35)
तक़दीर बदलने के लिए पहले
तक़दीर से लड़ना पड़ता है।
ये भी पढ़ें – Success Motivational Quotes In Hindi
(36)
जीवन में सफल होने के लिए हमारे पास कभी समय की कमी नहीं होती
वो तो बस हम ही है जो समय को गवा देते है।
(37)
जिस तरह हमें रोज शरीर की ऊर्जा के लिए भोजन की जरूरत होती है
उस ही तरह हमें होसलो की ऊर्जा के लिए मोटिवेशन की जरूरत होती है।
(38)
एक दिन में कभी भी सफलता नहीं मिलती
लगातार प्रयास करने से ही
सफलता मिलती है।
(39)
कुछ लोग आलसी नहीं होते लेकिन
उनके कुछ सपने भी नहीं होते
यही कारण होता है की वो आलसी होते है।
(40)
यदि एक हीरो बनना है तो पहले मेहनत
भी उस हीरो की रह ही करनी होगी।
ये भी पढ़ें – How To Be Successful In Hindi
**********Best Thoughts In Hindi*********
(41)
किसी भी काम के ज्ञानी बनना है तो
इस के लिए बस एक ही तरीके है की
आप रोज उस काम की प्रेक्टिस करे।
(42)
यदि पंछी अपने पंखो पर विश्वास करना छोड़ दे तो वो क्या कभी उड़ सकता है
वैसे ही यदि आपको अपने आप पर विश्वास नहीं है
तो आप भी कभी सफल नहीं हो पाओगे।
(43)
अपनी सफलता के लिए यदि आप दूसरों पर निर्भर है
तो आप अभी भी असफलता के पास ही खड़े है।
(44)
अपने जीवन में सफल होने के लिए
आपको जिद्दी बनना होगा।
(45)
जीवन में एक समय ऐसा ही आता है
जिस पर हम बहुत पछतावा करते है।
बस यही आपको नहीं
करना है।
(46)
याद रखिये की ये जीवन के पन्ने बहुत ही खास है
इसलिए इस पर बहुत ध्यान लगा कर लिखना है।
(47)
उस के आमने कभी बढ़ा बनने की कोशिश नहीं करनी है
जिसने आपको बड़ा करने में आपने पूरा जीवन लगा दिया।
(48)
सब के जीवन में कुछ न कुछ नए विचार होते है
लेकिन उन विचारो पर एक्शन लेना ही सबसे बड़ी बात है।
(49)
कुछ लोग सिर्फ 2 मिनट ज्यादा सो कर अपने
एक दिन के 30 मिनट को गवा देते है।
(50)
अपने जीवन के शुरुआत के कुछ साल आप मेहनत कर लीजिये
यही आपकी जिंदगी बदलने के लिए काफी है।
ये भी पढ़ें – What Is Success In Hindi
***********Thoughts In Hindi*********
(51)
कहानी हमेशा संघर्ष के साथ शुरू होती है
लेकिन कहानी का अंत हमेशा सफलता के साथ
हीहोता है।
(52)
आपके अंदर कुछ ऐसी चीज है
जिसको कोई और पैसे से भी नहीं खरीद सकता है
बस उसको पहचाने।
(53)
समय तो आपने बहुत बर्बाद कर लिए
लेकिन अब
समय है एक्शन लेने का।
(54)
आपके छोटे छोटे बदलाव आपके जीवन में
बहुत बड़ा बदलाव ला सकते है।
(55)
उन पंखो से उड़ने का कोई फायदा नहीं है
यदि वो पंख किराये
के हो।
(56)
यदि आप किसी कार्य में सफल नहीं होते तो
इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की
आपको को सफलता नहीं मिली क्योकि
अब आप एक वो तरीका जान गए
जिससे
आपको सफलता नहीं मिल सकती।
(57)
अमीर होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन
अमीर बनने की सोच को अपने अंदर बिठाना ये बड़ी बात है।
(58)
कुछ कार्य तब तक मुश्किल लगते है
जब तक आप उनको शुरू नहीं कर देते है।
(59)
जीवन में समय पर ही अपनी जिम्मेदारी को समझे
यही आपको सफल बनाने के लिए काफी है।
(60)
आप एक ही काम में हजार बार असफल हो सकते है
लेकिन आपको अपने लक्ष्य कभी नहीं बदलने है।
*********Best Motivational Thoughts In Hindi**********
(61)
सोने में अपने समय को बर्बाद करने से अच्छा है की
आप अपने सपने के लिए
अपनी समय को बर्बाद करे।
(62)
जब आपको जेब भरी हुयी होगी तो अच्छे अच्छे लोग
आपको गिरने से बचाने के लिए आ जायेंगे।
(63)
यदि कुछ रहना है तो दुसरो
से उम्मीद
रखना छोड़ दो।
(64)
आपकी संगत ही आपके
भविष्य का निर्माण करती है।
(65)
वो लोग ही आप की मदद कर सकते है
जो बहुत संघर्षो के साथ सफल हुए है।
(66)
कुछ चीजे आप पैसे से सही करवा सकते हो
लेकिन कुछ चीजे ऐसी भी है जिनके लिए
पैसा कोई मायने नहीं रखता है।
(67)
आप की आज की गयी मेहनत ही
कल को बेहतर
बनाने का सामर्थ्य रखती है।
(68)
दुसरो पर ध्यान देना छोड़ कर अपने आप पर और
अपने लक्ष्य पर ध्यान देना शुरू करे।
(69)
कुछ लोग अपने समय को लोगो के पीछे भाग कर बर्बाद कर रहे है
लेकिन उनके लिए ये जानना जरुरी होता है
की जो सफल होता है उनके पीछे सब भागते है।
70:
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है और जो ये
नहीं समझ पाता उसको जीवन भर रोना पड़ता है।
ये भी पढ़ें – Best What’s App Attitude Status In Hindi
***********Best Motivational Thoughts In Hindi*********
(71)
बस यही समय है जब आपको अकेला चलना है
बाद में तो आपके पीछे काफिला
होगा।
(72)
आपकी मंजिल चाहे कितनी ही ऊँची क्यों न हो
लेकिन रास्ता तो पैरों के नीचें से ही जाता है।
(73)
हर काम को इस तरीके से करो की
उसमे दूसरे की
जरूरत नहीं पड़े।
(74)
जीवन में दो चीजों की कीमत कभी नहीं घटती
एक तो आपके द्वारा बोले गए वचनो की और
दूसरा अपने द्वारा लिए गए एक्शनो की।
(75)
जो भी करना है आज कर डालो क्योकि
कल न कभी आया है और न कभी आएगा।
(76)
कुछ लोगो से उम्मीद नहीं होती है
लेकिन नाम वो ही रोशन कर जाते है।
(77)
बुरे वक्त का भी सही उपयोग किया जा सकता है
जरूरत है बस शांति से बैठ कर सोचने की।
(78)
यदि उड़ना है तो कुछ विश्वास पंखो पर होना चाहिए
और कुछ खुद पर।
(79)
आपके आप आने वाले समय में क्या होगा
इसका फैसला आप आज ही कर सकते है।
(80)
कुछ लोगो को यदि आप सुधारना चाहते हो तो
उनके लिए आपको बुरा होना पड़ेगा।
**********Thoughts In Hindi*********
(81)
यदि आज आपको लोगो की जरूरत है तो
आज आपकी कोई भी सहायता नहीं करेगा
लेकिन जब आपको किसी की जरूरत नहीं होगी
तो सहायता करने वाले लाखो मिल जायेंगे।
(82)
कुछ लोगो अपने जीवन की छोटी सी घटना से ही इतने प्रभावित हो जाते है
की वो जीवन से हार मान लेते है।
(83)
सफलता जितनी मेहनत करने से मिले उतना अच्छा है
क्योकि जो चीज हमें बिना मेहनत के मिल जाती है
उसकी कीमत का एहसास हमें नहीं होता।
(84)
कोशिश हमेशा सही दिशा में करे
ये भी सफलता का एक राज है।
(85)
यदि किसी चीज को पाने की आप में चाह है
तो फिर आप उसे आसानी से हासिल कर सकते हो।
(86)
यदि सफल होना चाहते हो तो
बहुत कम चीजों पर फोकस करना शुरू कर
दो।
(87)
यदि कुछ लोग आपकी असफलता पर हस रहे है
तो इसका मतलब अब उनकी इस हंसी को रोकने का काम आपका है।
(88)
मेहनत ऐसी होनी चाहिए की सामने वाला भी एक बार तो ये बोल पड़े की
इसको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है।
(89)
कुछ भी करो लेकिन करो
बैठे बैठे समय बर्बाद मत करो।
(90)
आज आप लोगो को घूमते हुए देख रहे है
लेकिन एक समय ऐसा आएगा जब वो लोग आपको देखेंगे।
********Best Thoughts In Hindi********
(91)
समय आता है और जाता है लेकिन कुछ यादें छोड़ जाता है
व ही यादे हमें
अपने सही और गलत फैसलों का एहसास करती है।
92:
जब तक आप अपने जीवन में कुछ पा न ले
तब तक उस आग को भुजने मत देना।
(93)
सफलता आपने बाहरी दिखावे पर निर्भर नहीं करती बल्कि
आपने अंदर क्या छुपा हुआ है इस पर करती है।
(94)
दुसरो से उम्मीद रखने वालो को
कभी मैंने जीतते हुए नहीं देखा।
(95)
ऐसी कोई भी मंजिल नहीं है
जिसका कोई रास्ता न हो।
(96)
यदि मंजिल पर पहुंचना है
तो जिद्दी होना पड़ेगा।
(97)
यदि एक बार आपको जीतने की आदत हो गयी तो
फिर आपको हराना बहुत
मुश्किल हो जायेगा।
(98)
किस्मत में वो ही लिखा होता है
जो आप सपने देखते है।
(99)
बाते आपको सब लोगो की सुननी है
लेकिन करना वही है जो आपको सही लगे।
(100)
मोटिवेशन को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाओ
क्योकि ये आपको इंस्टेंट ऊर्जा प्रदान करता है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box