Husband Wife Quotes In Hindi | पति पत्नी कोट्स हिंदी

Husband And Wife Quotes In Hindi - जीवन के हर एक मोड़ पर एक दूसरे का साथ देने वाले पति पत्नी एक दूसरे से बहुत प्यार करते है लेकिन कभी कभी कुछ पल ऐसे आते है जिससे वे एक दूसरे से लड़ने झगड़ने लगते है। तो आज इस ही खट्टी और मिट्ठी लड़ाई और प्यार को बढ़ाने के लिए हम आपके लिए पति और पत्नी के कोट्स लेकर आये है जोकि बिलकुल हिंदी में है।


आज हम आपको इस पोस्ट में Husband And Wife Quotes In Hindi, Husband Wife Quotes In Hindi, Husband Quotes In Hindi, Wife Quotes In Hindi, Husband Wife Love Quotes In Hindi, Husband Wife Love Shayari In Hindi, हस्बैंड वाइफ लव कोट्स इन हिंदी, हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी, हस्बैंड कोट्स इन हिंदी, वाइफ कोट्स हिंदी, Best Quotes On Husband Wife In Hindi, Forever Love Quotes In Hindi For Husband Wife In Hindi ये सब लेकर आये है।


Husband Wife Love Quotes In Hindi | 

हस्बैंड वाइफ लव कोट्स इन हिंदी


(1)

Husband Wife Quotes In Hindi


शुरुआत में हम एक दूसरे से अनजान थे और

आज हम एक दूसरे के लिए सब कुछ बन चुके है।


Must Read – Love Quotes In Hindi


(2)

Husband Wife Status In Hindi


आप के साथ वो सुकून है जो

मुझे मरने के बाद भी प्राप्त नहीं हो सकता है।


(3)

Husband Wife Love Quotes In Hindi


आप जैसा चाहने वाला मिला मुझे

इससे ज्यादा खुश नसीबी क्या होगी।


(4)

अब तो यही दुआ है की मेरा

आज से और जिंदगी भर तक साथ तुम ही दो।


Must Read – Good Morning Quotes In Hindi


(5)

Husband Wife Love Status In Hindi


तुम्हारी चाहत का अंदाजा तुम कभी नहीं लगा सकते की

हम तुमको खुद से भी ज्यादा चाहते है।


(6)

Husband Wife Relationship Quotes


तुमने जो आजतक मेरा साथ दिया है

यही साथ में आने वाले साथ जन्मो तक चाहता हु।


(7)

Love Quotes For Husband And Wife In Hindi


तुम्हारी चाहत में अब कुछ इस तरीके से गुमराह हुआ हु की

अब कुछ नहीं दिखता तुम्हारे सिवा।


(8)

Best Love Quotes On Couple In Hindi


तुम मुझे क्या मिल गए लगता है

की सारा जहाँ मेरे कदमो में है।


(9)

Quotes For Husband And Wife In  Hindi


तेरे मेरे बीच की ये लड़ाईया नफरत नहीं

बल्कि हमारे बीच का प्यार है।


(10)

कुछ लम्हे है जो में

तुम्हारे साथ जीना चाहता हु।


Must Read – Success Motivational Quotes In Hindi


(11)

तुम्हारी नाराजगी की साथ रहना नहीं है

अब मुझे, मुझे तो बस तुम्हारा साथ चाहिए।


(12)

Best Love Quotes In Hindi For Husband And Wife

तुम मेरे पति परमेश्वर हो इसलिए

तुम्हे मेरा सब कुछ मानना धर्म है मेरा।


(13)

Relationship Quotes In Hindi


किसी ने कहा है की शादी सात जन्मो का बंधन है

लेकिन मुझे तो अब हर जन्म में तुम्हारा ही साथ चाहिए।


(14)

Best Quotes In Hindi For Husband


तुम्हारे ख्यालो के साथ जो पल में बिताती हु

जिस पल तुम मेरे साथ नहीं होते।


Must Read – Good Thoughts In Hindi


(15)

Husband Quotes In Hindi


आज भी याद है तुम्हारी वो पहली झलक

जिसने मुझे दीवाना कर दिया था।


****Wife Quotes In Hindi | वाइफ कोट्स हिंदी****


(16)

Wife Quotes In Hindi


यदि आप में मेरे साथ है तो में

आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ सकता हु।


(17)

सब कुछ सह सकता हु में लेकिन

तुम्हारा इंतजार नहीं सह सकता।


(18)

तुमने जो मेरे लिए किया है उसका

कर्ज में सात जन्म तक चुकाना चाहता हु।


(19)

Wife And Husband Quotes In Hindi


तुम मेरी धर्म पत्नी हो इसलिए मुझे भी तुम्हारी

सेवा कर के अपने धर्म का पालन करने दो।


(20)

आज से मेरी सारी गालिया तेरी हो गयी

आज से मेरा घर तेरा हो गया।


Must Read – Kabir Das Ke Dohe Hindi Me


(21)

तुम मेरे पास को तो

सब गम खत्म हो जाते है।


(22)

Married Couple Quotes In Hindi


कभी कभी तो मुझे मौत से भी भयानक

तुम्हारे चले जाने का ख्याल लगता है।


(23)

एक पत्नी होकर तुमने मेरे लिए वो सब किया है

जो तुमको करना चाहिए था और में

भी वही करूँगा जैसा तुम चाहती हो।


(24)

कुछ जन्मो साथ समझना इसे क्योकि

हर जन्म में मेने तुमको भगवान से माँगा है।


(25)

कुछ ख्याल मुझे सोने नहीं देते है

जिनमे से एक तुम भी हो।


(26)

रूठना मत मुझसे कभी

क्योकि मुझे तो मनाना भी नहीं आता है।

लेकिन प्यार तो में तुमसे अपनी जान से भी ज्यादा करता हु।


Must Read – Inspirational Quotes In Hindi


(27)

कुछ ख्वाहिशे हो तुम्हारी तो मुझे बता देना

क्योकि अब से तुम्हारे सारे सपने मेरे है

और तुम्हारा हर दुःख मेरा है।


(28)

तेरी गलतियों से भी मुझे अब ख़ुशी होने लगी है

क्योकि ये तेरी नादानियाँ है तो तेरी नादानियाँ मेरी महोब्बत।


(29)

आज से तेरे हर गम और

दुखो पर बस मेरा ही हक़ है।

Must Read – Chai Quotes In Hindi

(30)

अगर तुम साथ हो तो पुरे

जहाँ से लड़ने की ताकत रखते है।


****Sad Husband Wife Quotes In Hindi****


(31)

कुछ गलतिया सब पति पत्नी से होती है

लेकिन उनको भूल कर एक नई शुरुआत करना ही एक बेहतर विकल्प है।


(32)

यदि मैने कुछ गलती कर दी हो तो

प्लीज इसे नजर अंदाज कर देना ना।


(33)

तुम्हारा मुझसे बात करना कभी कभी

एक खंजर सा लगता है जो मुझे पल पल चुभ रहा हो।


(34)

कुछ गलतफेमिया चाहे हमारे रिश्ते को कुछ

समय के लिए कम जोर कर सकती है

लेकिन कभी हमारे रिश्ते को तोड़ नहीं सकती।


Must Read – Motivational Story In Hindi


(35)

आज तुम किसी कारण से मुझसे नाराज हो

लेकिन ये नाराजगी में हमेशा के लिए नहीं होने दूंगा।


(36)

समय अच्छे अच्छे लोगो को बदल देता है

लेकिन कभी तुम बदलना क्योकि तुम मेरी जिंदगी हो।


(37)

जीवन तो सब जीते है लेकिन

मुझे तो तुम्हारे साथ जीना है।


(38)

तुम मेरी फीलिंग को समझो और मै

तुम्हारी फीलिंग को समझने की कोशिश करता हु।


(39)

तुम मेरा अभिमान हो और में यही चाहता हु

की तुम कभी मेरा अभिमान टूटने नहीं दोंगे।


Must Read – Motivational Speech In Hindi


(40)

भले ही में तुमको जीवन की सारी खुशिया नहीं दे सकू

लेकिन तुम्हारा साथ जीवन भर देता रहूंगा।


(41)

तुम मेरी जीवन साथी हो और ये

साथ में जन्म भर रखना चाहता हु।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Hello Readers..
    welcome to our Insta daily stuff. Here we provide information about Instagram bios for girls & boys, all type of quotes, all type of shayri and festival wishes(like mahadev shayri, rakshabandhan wishes, janmathami wishes). so please stay here and copy your favorite bios & quotes.
    welcome to our Insta daily stuff

    जवाब देंहटाएं

Please do not enter any spam link in the comment box