हेलो दोस्तों क्या आप भी BloggingStart करना चाहते हो या फिर Start करने
की सोच रहे हो तो आज हम आपको कुछ ऐसी Basic
SEO Mistakes के
बारे में बतायगे जो की एक नए Blogger जरूर
करते है। और ये SEO Mistakes ज्यादा बड़ी नहीं है। लेकिन फिर भी ये Mistakes नए ब्लॉगर बार बार करते है।
और फिर जब खूब ब्लॉग पर Hard
Work करने के बाद ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता तो वो परेशान हो जाते है। और
फिर Blogging करना
बंद कर देते है। और ये मिस्टेक्स मेने भी की थी उसके बाद मेने दोबारा से Start किया और अब ये प्रॉब्लम आपको नहीं आये इसलिए
में आपको कुछ Point बताने
जा रहा हु। यदि आपने इनको सही कर लिया तो आप को बिलकुल प्रॉब्लम नहीं आएगी।
तो चलिए जानते है क्या है वो Basic SEO Mistakes जो नई ब्लॉगर करते है।
Top Basic Blagging
Mistakes For Beginners In Hindi | शुरुआती लोगों के लिए ब्लॉगिंग की गलतियाँ
1: High Traffic Keyword
दोस्तों ये एक
ब्लॉगर की सबसे पहली गलती होती है। की वो शुरुआत में ही उन कीवर्ड को टारगेट करते
है जो की बहुत ही High Traffic Keyword
होते है। और जिससे उसको लगता है की यदि इन कीवर्ड पर वर्क करेंगे तो ब्लॉग पर बहुत
ट्रैफिक आएगा।
लेकिन वो ये भूल जाते है की वो जितना High
Traffic Keyword है उतना ही High
Competition होता है। और उन कीवर्ड्स पर जो वेबसाइट रैंक होती है उनका DA और PA भी
हाई होता है। और जब आप भी उन कीवर्ड्स पर वर्क करते हो तो आप की वेबसाइट तो उसमे
दूर दूर तक ही नज़र नहीं आती।
इसलिए Starting में
कोशिश करे की उन कीवर्ड्स पर वर्क करे जिनका वॉल्यूम भी Low हो और Competition भी Low हो।
और इसका पता आप SEO Tools से
लगा सकते है। Like – Ubersaggest, Google keyword Planner, Harf etc.
2: Ads on blog
दोस्तों ये नए
ब्लॉगर की सबसे बड़ी गलती है। नए ब्लॉगर सोचते है की में जल्दी से 15 से 20 पोस्ट
लिखू और गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर दू और जल्दी से ब्लॉग पर Ads लगा कर Earning
Start कर दू। और वो अपने ब्लॉग पर गूगल की Ads लगा
देते है।
जब आप अपने नए ब्लॉग पर गूगल के Ads लगाते
है तो आपके ब्लॉग की HTML Size Increase हो जाती है जिससे आपकी वेबसाइट का Load Time Increase हो जाता है। जिससे जब भी यूजर वेबसाइट पर आता
है तो ज्यादा Load Time होने
के कारण वो वेबसाइट को Exit करके
दूसरी वेबसाइट पर चला जाता है। जो की हमारे SEO और
गूगल रैंकिंग में एक बुरा Effect डालता
है।
इसलिए अपनी वेबसाइट पर गूगल के Ads तब ही लगये जब आपकी वेबसाइट 50-100 आर्गेनिक
कीवर्ड पर रैंक करने लग जाये।
3: Content Update
अब यहाँ होता ये
है की नए ब्लॉगर रेगुलर पोस्ट पर पोस्ट लिखे जाते है और पहले की Article को कस्टमाइज
नहीं करते है। जिससे होता ये है की नई पोस्ट को गूगल में रैंक करने लग जाती है और
पुरानी पोस्ट की Ranking Down होने
लग जाती है।
इसलिए समय-समय
पर पुरानी पोस्ट्स को भी Update करते
रहना चाहिए। ताकि हमारी पुरानी पोस्ट की भी SEO रैंकिंग
बनी रहे।
4: Irrelevant Back-links
जैसा की आप सब
जानते है की किसी भी पोस्ट को गूगल में रैंक करवाने के लिए Backlinks की बहुत जरूरत होती है। लेकिन ये Backlinks भी जब ही वर्क करते है जब हम ने Backlinks पर सही तरीके से Work किया हो। अब यहाँ सही वर्क करने से मतलब ये है
की हमें बैकलिंक्स सही तरीके से बनाना होता है।
जब भी हम बैकलिंक्स बनाने लगते है तो हम बहुत सी बार ऐसे बैकलिंक्स
बना लेते है जोकि हमारे बिलकुल काम के नहीं होते है। मतलब ये है की हम ऐसे
बैकलिंक्स बना लेते है जो हमारे Niche से
रिलेटेड ही नहीं होते है जोकि Irrelevant
Backlinks कहलाते है।
इसलिए हमे उस ही वेबसाइट से Backlinks
Create करना है जो की आपके Niche से
रिलेटेड हो। ताकि गूगल के Bots भी उन लिंक्स को फॉलो करके आपकी वेबसाइट पर आ
सके।
तो दोस्तों यदि आप भी ये बेसिक सो मिस्टेक्स करते है तो इनको जल्दी
से सही कर ले। ताकि आपकी वेबसाइट भी गूगल में रैंक करे।
2 टिप्पणियाँ
Webmasters are guaranteed to remain competitive in the online business if they stick with SEO experts. visit site These SEO companies have a strategy requiring clients to pay the major search engines (including Google and Yahoo) for monthly website maintenance.
जवाब देंहटाएंFinally, I'm going to talk about one of the most debated topics in backlinking. SEO tweets This article will focus on the subject of backlinks and how they can be used to propel your website up the search engine rankings and widen your exposure.
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any spam link in the comment box